बिग बॉस का लादत वीक जितना गरम रहा उतना ही चौकाने वाला रहा क्यूंकि बिग बॉस में हमेशा एविक्शन वीकेंड के वार में ही होता था लेकिन अबकी बार एविक्शन वीक के बीच में हुआ वो भी बिना किसी पब्लिक वोटिंग के जिस वजह से घर वालों के लिए ये एविक्शन काफी शॉकिंग था क्यूंकि ये एविक्शन था खेसारी लाल यादव का जो इस समय एविक्शन के लिए नॉमिनेटेड थे लेकिन वो kaimre में ज्यादा नहीं आ प् रहे थे जिस वजह से बिग बॉस ने उन्हे अपने तरीके से बाहर कर दिया। वहीँ घर से बाहर आने के बाद खेसारी ने घर के मेंबर्स पर काफी बड़े खुलासे किये है जिसमे से एक है शहनाज़ कौर गिल।
बिग बॉस के इस सीजन में सबसे ज्यादा चर्चाओं में बानी रहने वाली कंटेस्टेंट है शहनाज़ कौर गिल क्यूंकि वो काफी ज्यादा क्यूट है और वो सबको एंटरटेन भी करती है। वहीँ खेसारी लाल ने शहनाज़ के बारे में भी बताया है जैसे उन्होंने घर के बाकी कंटेस्टेंट्स के बारे में बताया है। खेसारी ने शहनाज़ के बारे में बताया है की वो अपनी अलग ही छवि बना कर गयी है और वो काफी ज्यादा फनी गर्ल है और वो सबको एंटरटेन करती है और खुद भी किसी की बात को दिल पर नहीं लेती है और सबसे बड़ी बात की वो रियल है औरों की तरह नहीं की सामने कुछ और पीछे कुछ और है। साथ ही उन्होंने बताया की घर में उनकी सबसे बड़ी दुश्मन है हिमांशी खुराना क्योंकी वो घर में अपना घर के बाहर का बदला लेने आयी है और वो इसी वजह से सना से दोस्ती भी नहीं कर रही है।
बहरहाल ये तो सबको पता है की हिमांशी सना से घर के बाहर की लड़ाई का बदला लेने आयी है और वो वही कर भी रही है।