बिग बॉस एक कंट्रोवर्सिअल रियलिटी शो है जिसका 13 वां सीजन होस्ट कर रहे है सलमान खान। सलमान खान ने इस शो को होस्ट करना शुरू किया था 4 था सीजन जिसके विनर थे दिलीप राणा सिंह जिन्हें हम खली के नाम से भी जानते थे। लेकिन अब उनके इस सीजन को होस्ट करने को ले कर ऐसी खबर आ रही है जिसे सुन कर फैंस काफी ज्यादा निराश हुए है।
बिग बॉस के होस्ट सलमान खान इस वीकेंड के वार पर काफी ज्यादा गुस्से में नज़र आये और घर में जो लास्ट वीक हुआ था उसको ले कर वो घरवालों पर काफी ज्यादा नाराज़ थे और इसी वजह से अब ये ख़बरें आ रही है की सलमान खान इस सीजन को होस्ट नहीं करेंगे। दरअसल ऐसा कहा जा रहा है की बिग बॉस 5-6 हफ़्तों के लिए और एक्सटेंड किया जा सकता है। बिग बॉस एक्सटेंशन की खबर सुन कर फैंस काफी ज्यादा खुश हुए थे पर अब उनके लिए काफी निराशाजनक खबर सामने आई है। बिग बॉस के इस एक्सटेंशन की खबर पहले किसी को भी नहीं दी गयी थी जिस वजह से सलमान ने आपने आने वाली फिल्म "राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई" की शूटिंग की डेट्स फिक्स कर ली थी जिस वजह से सलमान ने एक्सटेंडिट बिग बॉस को अपनी डेट्स देने से इनकार कर दिया है।